भगवान भरत के जयकारों से गूंज उठी तीर्थनगरी

वसंतोत्सव-2020 के तहत बुधवार को भगवान भरत की शोभायात्रा धूमधाम से नगर क्षेत्र में निकाली गई। इस दौरान श्रद्घालुओं ने भगवान भरत के जयकारों से डोली का स्वागत कर पुष्पवर्षा की। पावन पर्व पर श्रद्घालुओं ने भगवान भरत के दर्शन कर पुण्य अर्जित किए।


 

बुधवार को झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर परिसर से शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। इससे पूर्व मंदिर में श्री भरत भगवान की पूजा अर्चना विधिवत रूप से की गई। शोभा यात्रा झंडा चौक स्थित मंदिर से शुरू होकर मायाकुंड होते हुए विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों से गुजरकर मां गंगा के तट पहुंची। यहां पर श्री भरत भगवान की मूर्ति को गंगा स्नान करवाने के बाद पूजा अर्चना की गई। यहां से शोभा यात्रा सुभाष चौक, श्री भरत मंदिर रोड और झंडा चौक से होते हुए मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शोभा यात्रा का नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर व्यापारिक, राजनैतिक, धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक हर्षवर्धन शर्मा, मेयर अनिता ममगाईं, गन्ना एवं चीनी उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भगतराम कोठारी, जीएमवीएन उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल, पंडित रवि शास्त्री, डीबीपीएस रावत, मेजर गोविंद सिंह रावत, जयेंद्र रमोला, दीप शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, विनय उनियाल, धीरेंद्र जोशी, ऊषा रावत आदि मौजूद थे।
भगवान भरत के दर्शन कर सीएम ने लिया आशीर्वाद
ऋषिकेश। देर शाम मंदिर परिसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान भरत के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भरत मंदिर सोसायटी व स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश सहित सभी नगरवासियों को बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने भरत मंदिर सोसायटी की ओर से आयोजित वसंत मेले की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारे धर्म और संस्कृति का संरक्षण होता है। साथ ही इस दौरान कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, हरिद्वार के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि महाराज भी रहे। इस दौरान उन्होंने वसंत उत्सव के तहत होने वाली तैयारियों का जायजा लिया।
बेबी शो में आरव ने मारी बाजी
ऋषिकेश। वसंतोत्सव-2020 के दौरान बुधवार को बेबी शो का भी आयोजन किया गया। इस दौरान नगर तथा आसपास क्षेत्र के 200 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। राजकीय चिकित्सालय में तैनात डा. एसके पंत, डा. राजन अग्रवाल, ऋचा रतूड़ी ने सभी प्रतिभागी बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। बेबी शो एक से तीन आयु वर्ग में बच्चों में लिए आयोजित किया गया। इसमें आरव जैन प्रथम, आध्या रावत द्वितीय, केतन अग्रवाल तृतीय, आरव अग्रवाल चतुर्थ और आस्था पंवार पंचम स्थान पर रही। इस मौके पर नारी स्वाभिमान हेल्प लाइन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश चौधरी के नेतृत्व में सभी बच्चों को चॉकलेट व खिलौने बांटे। इस मौके पर सीमा खुराना, रूचिरा, आरती शर्मा, राजेश रानी भी उपस्थित रहेे।
द मेलोडी मेकर बैंड ने दी शानदार प्रस्तुति
ऋषिकेश। मंगलवार देर रात नोएडा के मशहूर स्पार्क द मेलोडी मेकर बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरायुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल ने किया। संगीत संध्या में सर्व प्रथम संगीतकार श्याम ने चंचल शीतल, कनिका ने बाहों में चले आओ और मेरे नसीब में..., यासीन ने एक न एक दिन..., जिंदगी इम्तहान लेती है..., धीरज चतरथ ने दिलबर मेरे..., चाहिए थोड़ा प्यार थोड़ा प्यार चाहिए..., किशोर ने ऐ मेरे हमसफर, निगाहें, जिंदगी इम्तिहान लेती है... की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। संगीत संध्या के दौरान गिटार पर विनोद, की-बोर्ड पर अमित शर्मा, डीजे पर जॉय, तबला ढोलक पर अमित, प्यानो पर हिमांशु ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मेला संयोजक हर्षवर्धन शर्मा, जयेंद्र रमोला, विनय उनियाल ने कलाकारों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।