दिल्ली के यात्री ने पुलिस को किया फोन और कहा - मेरी पत्नी और बेटी की कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी है
पत्नी और बेटी की हत्या करने की सूचना देकर दिल्ली के एक व्यक्ति ने हरिद्वार पुलिस को कई घंटों तक छकाया। हरिद्वार कोतवाली पुलिस पूरे दिन यात्री की तलाश में जुटी रही, लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चल सका। बृहस्पतिवार को यात्री के आगरा में अपनी ससुराल में होने की बात सामने आई है। 
 

दिल्ली के शांति विहार थाना कृष्णानगर निवासी सुनील कुमार मंगलवार को पत्नी मधु और बेटी तनिष्का के साथ मथुरा के लिए रवाना हुए थे। बुधवार को उन्होंने अपनी मां से मोबाइल फोन पर संपर्क कर बताया कि पत्नी और बेटी की कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी है और वह खुद भी उन्हीं के ही चंगुल में है। परिजन ने जब दिल्ली पुलिस को सूचना दी कि उसकी आखिरी लोकेशन हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र में होना सामने आई।

आनन फानन में दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार कोतवाली पुलिस से संपर्क साधा। परिजन भी यहां पहुंच गए। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने यात्री को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इधर, उसका मोबाइल फोन भी लगातार स्विच ऑफ आता रहा। बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली की यात्री आगरा में अपनी ससुराल में पहुंच गया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ही अग्रिम कार्रवाई करेगी।


अपहरण की अफवाह से अफरातफरी



रुड़की में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के अपहरण होने की अफवाह से अफरातफरी मच गई। मामला गलत निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में एक महिला का रिश्तेदार भर्ती था।

 

बुधवार की शाम महिला एक परिचित युवक के साथ बीएसएम चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर से दवा लेने आई थी। इस बीच महिला के जीजा ने अनजान युवक के साथ उसे देखा तो वह उसके पास पहुंचा। जीजा ने उस पर गलत आरोप लगाते हुए मारपीट कर दी। साथ ही जबरन कार में बैठा लिया।

 

लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। यहां पूरे मामले का पता चलने पर पुलिस ने महिला के जीजा को जमकर फटकार लगाई। साथ ही महिला के बयान दर्ज कर चेतावनी देकर छोड़ दिया।