गंगोत्री हाईवे पर धरासू के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है। हाईवे शुक्रवार दोपहर तीन बजे से बंद पड़ा हुआ है। थानाध्यक्ष धरासू विनोद थपलियाल ने बताया कि पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने की वजह से बीआरओ को मार्ग खोलने में दिक्कत आ रही है। आवश्यक सेवा से जुड़े लेागों के लिए नदी किनारे वैकल्पिक पैदल मार्ग तैयार किया गया है।
टैक्सी ऑल्टो कार के खाई में गिरने से दो युवकों की मौत
भीमताल (नैनीताल) में ओखलकांडा ब्लाक की ग्राम पंचायत गरगड़ी में शनिवार सुबह टैक्सी ऑल्टो कार 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि शनिवार सुबह 9.30 बजे स्थानीय लोगों ने टैक्सी ऑल्टो कार यूके04टीए9040 के गहरी खाई में गिरने की सूचना दी।
सूचना पर राजस्व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार पंकज सिंह चिलवाल (24) पुत्र हरेंद्र सिंह, दीप सिंह मछखोलिया (27) पुत्र हरीश सिंह निवासी चमोली ओखलकांडा को खाई से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया था।
एसडीएम ने बताया कि लॉकडाउन के चलते दोनों युवक कार लेकर कहा जा रहे थे, इसको लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व पुलिस पंचायतनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही हैं।