लॉकडाउन के बीच मांस, मछली और मुर्गे की दावत उड़ा मगरमच्छ और घड़ियाल दून चिड़ियाघर में वन्यजीवों के लिए किए गए विशेष इंतजाम

माय सिटी रिपोर्टर देहरादून देश दुनिया में फैले कोरोना वायरस के चलते के बीच जहां केंद्र व राज्य दसरकार की ओर से लागू किए लाकडाउन में लोगों को तमाम परेशानियां और जलालत झेलनी पड़ रही है वहीं दून चिड़ियाघर के घड़ियाल, मगरमच्छ, गुलदार, उल्लू ,चील ,गिद्ध जैसे मांसाहारी पशु पक्षी मछली , मांस और मुर्गों की दावत उड़ा रहे हैं । वहीं चीतल, सांभर जैसे शाकाहारी वन्य जीवो को आस-पास के गांव से घास मनाई जा रही है। चिड़ियाघर के वन्यजीवों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से हरसंभव कदम उठाए गए हैं। दून चिड़ियाघर के क्षेत्राधिकारी एमएम बिजवान ने बताया कि चिड़ियाघर में गुलदार, उल्लू, चील , गिद्ध घड़ियाल और मगरमच्छ को खाने पीने की दिक्कत ना हो इसके लिए उन्हें मांस बनाने के साथ ही मुर्गे व मछली भी मंगाई जा रही है। गुलदार, उल्लू चील की द के लिए जहां मांस परोसा जा रहा है वहीं घड़ियाल और मगरमच्छ जैसे जानवरों के लिए मांस मछली के साथ ही मुर्गों की भी व्यवस्था की गई है । चिड़ियाघर में चीतल सांभर जैसे शाकाहारी जीवो के लिए भी आसपास के गांवों के ग्रामीणों की मदद से घास मनाई जा रही है । चिड़ियाघर में मछलियों के लिए पहले से ही चारा मंगा लिया गया है वही सांपों के लिए अंडों की व्यवस्था कर ली गई है । वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लाकडाउन लागू होने के बाद एक-दो दिन तो दिखते हैं लेकिन उसके बाद सभी खाने-पीने की चीजों की व्यवस्था कर ली गई है लाक डाउन के चलते फिलहाल पार्क में पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह ठप है।